मैन मेड जंगल में हुआ ग्रीन वेस्ट कंपोस्टिंग प्लांट का उद्घाटन

आज उत्तरी दिल्ली नगर निगम में केषवपुरम जोन के सी-2 ब्लॉक, स्वर्ण जयन्ती पार्क में कम्पोस्टिंग प्लान्ट का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर केशवपुरम जोन के अध्यक्ष श्री योगेश वर्मा के अतिरिक्त निगम में स्थायी समिति के अध्यक्ष श्री जोगी राम जैन, जिलाध्यक्ष श्री राजकुमार भाटिया, पूर्व विधायक डॉ. महेन्द्र नागपाल, निगम आयुक्त श्री संजय गोयल, उपायुक्त श्री विक्रम मलिक, सहायक आयुक्त श्री पी.के. सिंह, निदेशक उद्यान श्री आशीष प्रियदर्शी व अधीक्षण अभियंता श्री राजेश वधवा मुख्य रूप से उपस्थित थे।
कम्पोस्ट प्लांट का जिक्र करते हुए श्री योगेश वर्मा ने बताया कि यह प्लांट उत्तरी दिल्ली नगर निगम का पहला प्लांट है जिसमें कंपनी को पी.पी.पी. स्कीम के तहत सिर्फ जमीन उपलब्ध करायी गयी है तथा पूरे जोन का ग्रीन वेस्ट कूड़ा वहॉं जायेगा। इसके एवज में उक्त कंपनी उस ग्रीन वेस्ट को खाद में परिवर्तित कर उसका 30 प्रतिशत खाद निगम को उपलब्ध करायेगी।
श्री वर्मा ने आगे कहा कि उन्होंने आज एक अभियान ‘‘नवरात्रों की खेत्री लाओ, एक किलो खाद पाओ‘‘ की भी शुरूआत की है। इस अभियान के तहत मंदिरों में आने वाले श्रद्धालूओं व अन्य लोगों से अपील की गयी है कि आप अपना ग्रीन वेस्ट व खेत्री हमें दें और उसके एवज में एक किलो खाद मुफ्त लेकर जायें। उन्होंने बताया कि इस अभियान का मुख्य मकसद क्षेत्र को गंदगी मुक्त व पर्यावरण को सुरक्षित रखना है। इसके साथ ही उन्होंने श्रद्धालूआें से अपील की कि आने वाले त्योहारों दशहरा/दीपावली को देखते हुए घरों में पूजा के उपरांत सामग्री व फूलों को अन्यत्र न फेंके बल्कि उन्हें हमारे पास लेकर आयें जिसका हम खाद बनाने में इस्तेमाल करेंगे व इसके साथ ही आपके द्वारा उपलब्ध करायी गयी पूरानी खण्डित मुर्तियों को गड्ढे में दबाकर सम्मानपूर्वक विसर्जन करेंगे।


इस अवसर पर निगम के स्थायी समिति के अध्यक्ष श्री जोगी राम जैन ने बताया कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा किया गया यह कार्य सराहनीय है और इसमें निगम के उपर कोई भी अतिरिक्त वित्तीय बोझ नहीं पड़ेगा। इससे एक ओर निगम को खाद प्राप्त होगा जिससे उसका उपयोग निगम अपने पार्कों व अन्य स्थानों पर करेगा वहीं दूसरी ओर वातावरण को भी प्रदूषित होने से काफी हद तक बचाया जा सकेगा।

उद्घाटन समारोह में शामिल निगम आयुक्त श्री संजय गोयल ने कहा कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम के केशवपुरम जोन में आज जो यह कम्पोस्ट प्लांट का उद्घाटन किया गया है यह सिर्फ एक शुरूआत है और भविष्य में सभी विधानसभाओं में ऐसा प्लांट लगाने की योजना पर हम कार्य कर रहे हैं जो निगम व पर्यावरण के हित में होगा।

Advertise with us