देहदान -अंगदान-नेत्रदान पर श्यामलाल कॉलेज में गोष्ठी का आयोजन किया गया

whatsapp-image-2019-08-13-at-22-13-51

वर्ल्ड ऑर्गन डोनेशन दिवस के अवसर पर श्याम लाल कॉलेज परिसर में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।  इस गोष्ठी में
देहदान,अंगदान व नेत्रदान पर समाज के हर व्यक्ति के योगदान व आवश्यकता पर चर्चा हुई। देश की युवा पीढ़ी अंगदान एवं देहदान की महत्वता को समझे और किस तरह से वह समाज में इसके लिए जागरूकता फैलाने का काम कर सकती है इस गोष्ठी को आयोजित करने का यह एक प्रमुख उद्देश्य था।

whatsapp-image-2019-08-13-at-22-25-46

समिति की ओर से अध्यक्ष श्री हर्ष मल्होत्रा व उपाध्यक्ष श्री महेश पंत ने इस पहलू को रखा और युवा पीढ़ी से आह्वाहन किया कि वे इस विषय को समाज में आगे बढ़ाने के लिए सक्षम है।उनकी सहभागिता से इस अभियान को निश्चित रूप से गति मिलेगी।

चर्चा के दौरान समिति कि ओर से,श्रीमती मंजू प्रभा,सुधीर गुप्ता जी,विनोद अग्रवाल जी,अतुल गंगवार,विश्वास शुक्ल व कॉलेज की तरफ से डॉ कुशा तिवारी ,विवेकानंद नर्तम ,अर्कजा एवं गायत्री जी उपस्थित थे।

लगभग 110 कॉलेज विद्यार्थियो ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।

whatsapp-image-2019-08-13-at-22-16-50

ये चर्चा श्याम लाल कॉलेज व उत्तर पूर्वी क्षेत्र ,दधीचि देहदान समिति के सहयोग से हुई।अंत में  उत्तर-पूर्वी क्षेत्र के संयोजक  योगेन्द्र अग्रवाल ने  गोष्ठी के सफल आयोजन के लिए वहां उपस्थित सभी लोगों का धन्यवाद किया।

Advertise with us