बिहार में मौसम के बदले तेवर, सात लोगों की मौत

पटना : मध्य और दक्षिण-पश्चिमी बिहार में शनिवार की देर शाम जबरदस्त आंधी के साथ तेज बारिश हुई़। मौसम विभाग के अनुसार रविवार की शाम तक मध्य और दक्षिणी-पश्चिमी बिहार में तेज हवा के साथ बारिश लगातार बनी रहेगी। दोपहर बाद से देर रात तक पटना के अलावा बक्सर,भभुआ, सीवान,गोपालगंज, वैशाली,सारण,जमुई, बांका, समस्तीपुर, पालीगंज, रोहतास और कैमूर में तेज हवा के साथ पानी की तेज बौछार पड़ी। कुछ जगहों पर बिजली गिरने की खबर है।

अब तक राज्य में 7 लोगों के बिजली गिरने से मरने की खबर है। रोहतास जिले के बिक्रमगंज में दो, गया में दो, कैमूर में एक, औरंगाबाद व अरवल में एक व्यक्ति की मौत बिजली गिरने से हो गयी है। मौसम विभाग के अनुसार अभी लोगों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है। मौसम का मिजाज बदला हुआ ही रहेगा।

Advertise with us