बरेली में नॉरिश का पहला स्टोर, मंत्री संतोष गंगवार ने किया उद्घाटन

60 वर्ष के अनुभव वाली बी एल एग्रो अपने फ़ूड प्रोडक्टस नॉरिश का नया स्टोर बरेली में आज विधिवत खोल दिया गया। जिसका उद्घाटन श्रम और रोजगार मन्त्री बरेली के सांसद सन्तोष गंगवार ने किया।

इस मौके पर संतोष गंगवार ने कहा आत्मनिर्भर भारत के लिए नॉरिश का यह प्रयास उत्तम है इस तरह के स्टोर्स से जहाँ अपने देश के उत्पादों का इस्तेमाल बढेगा साथ ही स्थानीय लोगो को नये रोजगार प्राप्त होंगे। 

ज्ञात हो नॉरिश फ़ूड पदमश्री गायक कैलाश खेर द्वारा गाये नॉरिश जिंगल की पहली डिजिटल प्रतियोगिता के कारण चर्चा में है। जिसमे 6 से 18 वर्ष तक की उम्र के बच्चे कैलाश खेर के गाये नॉरिश गीत को अपने तरीके से गाकर या बजाकर रुपये 2 लाख के विजेता बन सकते है साथ ही कैलाश खेर के साथ वीडियो में भी सहभागिता कर सकते है।

नॉरिश के कार्यकारी निदेशक आशीष खंडेलवाल ने फ़ूड स्टोर के विषय में बताया यह स्टोर नॉरिश के न्यूट्रीशन के वादे को मजबूत बनाने और समाज के लिए समृद्ध और पौष्टिक खाद्य उत्पादों को आसानी से उपलब्ध कराने की दिशा में एक कदम है। 

उन्होंने बताया कि अब कम्पनी अनेक शहरों में अपने ही स्टोर्स खोल रही है स्टोर के अतिरिक्त उपभोक्ता ऑन लाइन और होम डिलवरी की सुविधा का भी लाभ उठा सकते है।

इस अवसर पर मंत्री सन्तोष गंगवार के साथ ही शहर विधायक डॉ अरुण कुमार सक्सेना, मेयर उमेश गौतम, बीएल एग्रो के निदेशक घनश्याम खंडेलवाल, नॉरिश के कार्यकारी निदेशक आशीष खंडेलवाल भी उपस्थित थे।

Advertise with us