350वां प्रकाशपर्व : पटना सिटी पहुंचा एक करोड़ का घोड़ा, बना आकर्षण का केंद्र

पटना सिटी : प्रकाशपर्व की प्रभातफेरी में शामिल होने के लिए पाकिस्तान से लेकर अरब देशों तक के घोड़े पटना पहुंच रहे हैं. ऐसे ही 45 घोड़े पंजाब के तरनतारन से पटना पहुंचे हैं. इन घोड़ों के समूह में एक ऐसा घोड़ा भी पहुंचा है जिसकी कीमत एक करोड़ रुपये बतायी जा रही है. इस घोड़े को अभी गुरु का बाग से सटे बाजार समिति परिसर में रखा गया है जो लोगों के बीच आर्कषण का केंद्र बना हुआ है.
बताया जाता है कि दस लाख से लेकर एक करोड़ रुपये तक के घोड़े यहां पहुंचे हैं. इन्हीं में एक सफेद घोड़े की गरदन और पीठ के समीप बनी कुदरती आकृति भारत के नक्शे की तरह है. यहां पहुंचे घोड़ों और हाथियों को देखने के लिए लोग दिनभर यहां आते रहते है. आकर्षक रंग रूप वाले इन घोड़ों की कद-काठी और इनकी चुस्ती-फुर्ती देखकर सब हैरान थे. चना और भूसा में शुद्ध घी डालकर इन घोड़ों को खिलाया गया.

चर्चा है कि 350वें प्रकाशपर्व को यादगार बनाने के लिए ये सभी आए हैं. घोड़ों पर सवार होकर गतका पार्टी तलवारबाजी का करतब दिखाएगी. घुड़दौड़ भी होगी. इन घोड़ों के जांबाजी की चर्चा देशभर में है. पंजाब, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान समेत देश के किसी भी राज्य में गुरु महाराज से जुड़ा कोई भी उत्सव होता है तो उसमें ये घोड़े पहुंचते हैं. प्रकाशपर्व की समाप्ति तक घोड़े पटना साहिब में ही रहकर अपनी जांबाजी श्रद्धालुओं को दिखाते रहेंगे.

Advertise with us