सहरसा में रंगदारों का कहर, मकान मालिक ने नहीं दी रंगदारी, किरायेदार की हुई धुनाई

सहरसा : बिहार के सहरसा जिले के सदर थाना क्षेत्र के पटुआहा में मकान मालिक द्वारा रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने उसके किरायेदार की ही धुनाई कर दी. साथ में उन बदमाशों ने महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए किरायेदार को मकान खाली करने और जान से मारने की धमकी भी दी. बच्चों के रोन-चिल्लाने के बाद पड़ोसियों के आने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गये.
सहरसा के सदर थानाध्यक्ष को दिये आवेदन में किरायेदार अतलखा निवासी विभा देवी ने कहा कि वह अपने पति व बच्चों के साथ अनिमा मिश्रा के घर में किरायेदार के रूप में रहती हैं. पति संजीत ठाकुर घर की चाहरदीवारी में सैलून चला कर परिवार का पालन पोषण करते हैं. अन्य दिनों की तरह वे सैलून खोल कर बैठे थे. शाम को पटुआहा निवासी राघवेंद्र झा अपने दो पुत्र पिकलू व फोचू के साथ आये और जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करते कहा कि घर खाली कर दो नहीं तो जान से हाथ धोना पड़ेगा.पुलिस थाने में की गयी शिकायत में विभा ने कहा है कि बदमाशों ने धमकी देते हुए कहा कि जब तक मकान मालिक 25 हजार रंगदारी नहीं देगा, वह भाड़ा नहीं लगा सकता है. पति के साथ उनलोगों को धक्का मुक्की करते देख बचाने गयी तो राघवेंद्र झा के दोनों बेटे ने गलत नीयत से कपड़ा व बाल खींचना शुरू कर दिया. यह सब देख बच्चे रोने लगे तो आसपास के लोगों ने आकर जान बचायी. उनलोगों ने धमकी देते कहा कि पुलिस में जाने पर जान मार कर लाश गायब कर देंगे.

Advertise with us