सहरसा में डॉक्टर के बैंक खाते से 2.30 करोड़ जब्त

पटना: ब्लैकमनी को व्हाइट करने के चक्कर में एक डॉक्टर आयकर विभाग के हत्थे चढ़ गये. सहरसा के जाने-माने चिकित्सक डॉ शंकर कुमार इशर ने अपने एक बैंक खाते में 15 दिनों में 2.30 करोड़ रुपये जमा कर दिये हैं. आयकर विभाग की जांच में जब इनका अकाउंट रडार पर आया, तो सोमवार को टीम इनकी आय के स्रोत की जांच करने सहरसा पहुंची.

जांच में यह बात सामने आयी कि जमा रुपये का कोई लेखा-जोखा नहीं है. पूछताछ में वह आय का स्रोत भी नहीं बता सके. आयकर की टीम ने उनके बैंक अकाउंट को सीज कर लिया है. औपचारिकता पूरी करने के बाद खाते में रखे सभी रुपये को आयकर विभाग ने जब्त कर लिया है. डॉ इशर सहरसा बाजार में निजी प्रैक्टिस करते हैं. इनकी इस ब्लैक मनी को आयकर विभाग जब्त कर लेगा.

इसके अलावा उनकी आय से जुड़े और क्लिनिक के कागजातों को भी जब्त कर लिया है. फिलहाल इनकी जांच चल रही है. इनके रिटर्न दायर करने के मामलों समेत अन्य सभी पहलुओं पर जांच की जायेगी.

Advertise with us