रेलवे के क्वार्टर से 11 लाख रुपये की शराब बरामद, पानी की टंकी को बना रखा था गोदाम

गोपालगंज : बिहार में शराबबंदी के बावजूद अवैध शराब की तस्करी बेधड़क की जा रही है. गुरुवार को थावे रेलवे पुलिस ने रेलवे के क्वार्टर से ही करीब 11 लाख रुपये मूल्य की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है. बताया यह जा रहा है कि अवैध शराब की तस्करी करने वालों ने रेलवे के क्वार्टर में पानी की टंकी को ही गोदाम बना रखी थी. जीआरपी ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर अवैध शराब के जखीरे को जब्त किया है.
गोपालगंज के थावे जीआरपी इंस्पेक्टर अरुण देव राय ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के श्यामकौड़िया स्टेशन के रेलवे क्वार्टर के पास बनी पानी की टंकी में कई कार्टन अवैध शराब छुपाकर रखी गयी है. उन्होंने बताया कि जीआरपी ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की, तो उसे पानी की टंकी से अंग्रेजी शराब का करीब 153 कार्टन मिला. इसमें करीब 3672 बोतल शराब रखी गयी थी. उनका कहना है कि बरामद की गयी शराब की कीमत करीब 11 लाख रुपये के आसपास है.जीआरपी के मुताबिक, इस मामले में थावे रेल पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. यहां यह भी बता दें कि गोपालगंज में करीब 15 दिनों के दौरान पुलिस ने 14 हजार लीटर शराब बरामद किया है. इसमें करीब 425 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.जीआरपी के मुताबिक, इस मामले में थावे रेल पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. यहां यह भी बता दें कि गोपालगंज में करीब 15 दिनों के दौरान पुलिस ने 14 हजार लीटर शराब बरामद किया है. इसमें करीब 425 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.

Advertise with us