राजकोट टेस्ट पर खतरा मंडराया, फंड जारी करने के लिए SC पहुंचा BCCI

नयी दिेल्ली : जस्टिस लोढ़ा समिति द्वारा बीसीसीआई की फंडिंग पर नकेल कसने के बाद आज बीसीसीआई कोष जारी करने के लिए उच्चतम न्यायालय की शरण में पहुंचा. बीसीसीआई ने यह दलील देते हुए कहा है कि कोष वितरण नहीं करने से कल से होने वाला भारत-इंग्लैंड टेस्ट रद्द हो जायेगा.
लोढ़ा समिति ने बीसीसीआई के निवेदन का विरोध करते हुए कहा कि क्रिकेट संस्था शीर्ष अदालत के निर्देशों का पालन नहीं करके अवमानना कर रही है. उच्चतम न्यायालय की पीठ ने कहा कि वे इस मामले में प्रधान न्यायाधीश के साथ सलाह मशविरा करेंगे.

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई को यह आदेश दिया है कि वह लोढ़ा समिति की सिफारिशों को माने. लोढ़ा समिति को कोर्ट ने यह आदेश दिया था कि वह एक स्वतंत्र आडिटर नियुक्त करे और बीसीसीआई के तमाम ठेकों पर नजर रखे. साथ ही कोर्ट ने बीसीसीआई द्वारा राज्य क्रिकेट संघों को फंड जारी करने पर भी रोक लगा दी थी.

Advertise with us