मुजफ्फरपुर: हो सकता है बड़ी संख्या में शिक्षकों का तबादला

मुजफ्फरपुर जिले के करीब पांच सौ शिक्षकों के तबादले पर मुहर मंगलवार को डीएम की बैठक में लग सकती है। प्राथमिक व मध्य विद्यालय में नियोजित इन शिक्षकों को उन स्कूलों में भेजा जायेगा, जहां छात्रों की संख्या अधिक है। प्रखंड स्तर पर तैयार स्कूलों की सूची डीएम के सामने पेश होगी।

रेशेलाइजेशन के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी एसएन कंठ ने बीईओ से यह सूची तैयार करायी है। वहीं सरकार को पता है कि ऐसे स्कूल भी हैं, जहां छात्र काफी हैं पर शिक्षकों की संख्या बेहद कम है। शिक्षा के अधिकार के तहत छात्रों को शिक्षा देने के उद्देश्य से इसपर काम किया जा रहा है। ऐसे में तबादला होने वाले शिक्षकों को मनमर्जी से स्कूल भी नहीं मिल पायेगा।

शहर के अलावा 16 प्रखंडों के तीन हजार स्कूलों में किन-किन स्कूलों में शिक्षकों की जरूरत है, इसकी रिपोर्ट शिक्षा विभाग के पास है। बैठक में लिए गये निर्णय नियोजन इकाई को भेजे जाएंगे। तबादले का अधिकार नियोजन इकाई को है। बैठक में शिक्षा विभाग के तमाम अधिकारी मौजूद रहेंगे।

Advertise with us