महिला के जन धन खाते में जमा कराए 40 लाख रुपये, आयकर अधिकारियों ने शुरू की जांच

आरा: देश मे नोटबंदी लागू होने के बाद पहली बार किसी बैंक अकाउंट को सील करने का मामला बिहार के आरा जिले में सामने आया है. दरअसल, सितारा देवी नाम की एक महिला के देना बैंक में जनधन खाते में नोटबंदी के तुरंत बाद तकरीबन 40 लाख रुपये जमा कराए गए थे.

सूत्रों के मुताबिक, जन-धन योजना के तहत खुले इस बैंक खाते में नोटबंदी के बाद सात मौके पर पैसे जमा कराए गए हैं, जो कुल मिलाकर 40 लाख बनते हैं. जब आयकर अधिकारियों ने जन धन योजना के तहत खुले खाते की जांच-पड़ताल की, तो पाया कि सितारा देवी के खाते में अचानक से नोटबंदी के ठीक बाद भारी रकम जमा कराई गई है.

आयकर विभाग ने खाते को किया सील
जन धन खाते में अचानक से इतनी बड़ी रकम जमा किए जाने पर जब सितारा देवी और उनके परिवार वाले से पूछताछ की गई, तो परिवार वालों की तरफ से संतोषप्रद जवाब नहीं मिला. जिसके बाद आयकर विभाग अधिकारियों ने सितारा देवी के जनरल अकाउंट को सील कर दिया.

क्या कहती हैं खातेदार?
सितारा देवी ने आयकर विभाग के अधिकारियों को बताया, ‘हम लोगों का परिवार बहुत बड़ा है. तकरीबन 50 से 60 लोग एक साथ ही रहते हैं. इस जनधन खाते में रकम घर के अलग-अलग लोगों का है.’

Advertise with us