मनीषा जायसवाल हत्याकांड में पति व देवर गिरफ्तार

भागलपुर: आदमपुर थाना क्षेत्र के दीप नगर में मंगलवार को हुए मनीषा जायसवाल की हत्या में बुधवार को उसके पति मिंटू जायसवाल और देवर सिंटू जायसवाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. आदमपुर थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने एसएसपी मनोज कुमार के निर्देश पर घटनास्थल पर मिले परिस्थिति जन्य साक्ष्य के आधार और मनीषा के पिता द्वारा दिए गए बयान के आधार पर दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली है. इस मामले में पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया था. सिटी डीएसपी शहरयार अख्तर ने बताया कि तीन चिकित्सकों की देखरेख में हुए पोस्टमार्टम के नतीजों का इंतजार है.
समस्तीपुर की रहने वाली मनीषा को दीपनगर स्थित ससुराल में मंगलवार को मार कर जला दिया गया था. दहेज के लिए ससुराल वालों ने पहले उसे खूब सताया. कई बार भोजन तक नहीं देकर सताया गया. पति ने उसका मोबाइल तक छीन कर रखा था ताकि वह अपनी आपबीती किसी को बता नहीं सके. मनीषा ससुराल वालों की प्रताड़ना से आजिज अपनी बात तक किसी को नहीं बता सकती थी. मंगलवार को मौका देख मनीषा को उसके पति, देवर आदि ने मिलकर पहले जमकर पीटा. कहा जा रहा है कि उसकी गला घोंट कर पहले मार डाला फिर उसे आग के हवाले कर दिया.

Advertise with us