भारत दौरे पर ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा, आर्थिक और रक्षा क्षेत्र में सहयोग पर ज़ोर

नई दिल्ली: ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे तीन दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंच गईं। उनकी यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच आर्थिक और रक्षा के क्षेत्र में समझौते किये जाने की संभावना है।
जुलाई में ब्रिटेन के यूरोपियन यूनियन से बाहर निकलने के बाद प्रधानमंत्री बनीं थेरेसा मे की यह पहली विदेश यात्रा है।
थेरेसा मे प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगी और द्विपक्षीय, क्षेत्रीय, आतंकवाद और अंतर्राष्ट्रीय मसलों पर चर्चा होगी। इसके अलावा आर्थिक और रक्षा मसलों पर समझौते किये जाने की संभावना है।
भारत रवाना होने से पहले थेरेसा ने कहा कि भारत ब्रिटेन का ‘महत्वपूर्ण और नज़दीकी’ मित्र है। उन्होंने कहा कि भारत को संदेश देंगी कि ब्रिटेन खुले मन से भारत के साथ व्यापार करना चाहता है और उसके लिये वो सभी संभावनाए हैं जो ब्रेक्सिट के पहले हुआ करती थीं।
उन्होंने कहा, ‘इस यात्रा से वो भारत के साथ दोनों देशों के बीच जारी रणनीतिक साझेदारी को और मज़बबूत करने की कोशिश करेंगी। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी के साथ काम करेंगी जिससे दोनों देशों के साझे दृष्टिकोण को मूर्त रूप दिया जा सके। ब्रिटेन भारत के साथ आर्थिक, रक्षा और सुरक्षा के मुद्दे पर सहयोग पर बल दिया जाएगा।’

Advertise with us