बेहिसाब धन रखने वाले बख्‍शे नहीं जाएंगे, और कड़े कदम उठा सकती है सरकार : मोदी

कोबे (जापान) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान की तीन दिन की की यात्रा के आज अंतिम दिन भारतीय समुदाय के बीच पहुंचे और उन्हें संबोधित किया. भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए उन्होंने अपना संबोधन पुराने 500 व 1000 के नोटबंदी व कालाधन पर केंद्रित रखा. उन्होंने नोटबंदी से लोगों को हो रही तकलीफ के बावजूद उनके धैर्य के लिए उनकी तारीफ की और कहा कि हमारी सरकार ईमानदारों की रक्षा करेगी और बेईमानों का हिसाब चुकता करेगी. नरेंद्र मोदी ने कहा कि आजादी के बाद गलत तरीके से कमाये गये हर पैसे का हिसाब लेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और एक हजार रुपये को प्रचलन से हटाने के बाद की परेशानियों का जिक्र किया व 125 करोड़ भारतीयों के जज्बे को सलाम किया. उन्होंने कहा कि हम आजादी के बाद से अब तक के सारे रिकॉर्ड जांचेंगे, यदि मुझे बिना हिसाब-किताब की कोई नकदी मिलती है, तो किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा.

Advertise with us