बेंगलुरू छेड़छाड़ मामला: बोले अक्षय कुमार- कुछ लोगों का वहशियत सा नाच देखा, खुलेआम…’

बेंगलुरू में नये साल के जश्‍न में महिलाओं के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना ने पूरे देश को शर्मसार कर दिया. बॉलीवुड ने भी इस घटना के खिलाफ आवाज उठाई. अब अक्षय कुमार का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे कह रहे हैं इस घटना के बारे में सुनते ही उनका खून खौल उठा.
अक्षय ने सोशल मीडिया पर यह वीडियो शेयर किया है कि जिसमें वे कह रहे हैं,’ आज अपने इंसान होने पर शर्म सी आ रही है. एक प्‍यारी से छुट्टी बिताकर अपनी फैमिली के साथ केपटाउन से लौटा हूं, बहुत मन से आप सबको नये साल की बधाई दी. अपनी बेटी (नितारा) को गोद में लेकर एयरपोर्ट से निकल ही रहा था कि टीवी पर न्‍यूज देखी. बेंगलुरू में नये साल के जश्‍न में कुछ लोगों का वहशियत सा नाच देखा. खुलेआम सड़क पर…’

बेंगलुरू में नये साल के जश्‍न में महिलाओं के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना ने पूरे देश को शर्मसार कर दिया. बॉलीवुड ने भी इस घटना के खिलाफ आवाज उठाई. अब अक्षय कुमार का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे कह रहे हैं इस घटना के बारे में सुनते ही उनका खून खौल उठा.
अक्षय ने सोशल मीडिया पर यह वीडियो शेयर किया है कि जिसमें वे कह रहे हैं,’ आज अपने इंसान होने पर शर्म सी आ रही है. एक प्‍यारी से छुट्टी बिताकर अपनी फैमिली के साथ केपटाउन से लौटा हूं, बहुत मन से आप सबको नये साल की बधाई दी. अपनी बेटी (नितारा) को गोद में लेकर एयरपोर्ट से निकल ही रहा था कि टीवी पर न्‍यूज देखी. बेंगलुरू में नये साल के जश्‍न में कुछ लोगों का वहशियत सा नाच देखा. खुलेआम सड़क पर…’

उन्‍होंने कहा,’ भगवान ना करें जो बैंगलूरू में हुआ है वो कभी आपकी बेटी या बहन के साथ हो जाए तो? ये बदतमीजी करने वालो लोग कहीं और से नहीं आए हैं. हम सबके बीच ही घूमते है ये दरिंदे. अभी भी वक्‍त हैं सुधर जाओ. जिस दिन इस देश की बेटी ने पलट कर जवाब दिया ना उस दिन तुम्हारी अकल ठिकाने आ जाएगी. अकल ठिकाने नहीं सीधे ऊपर सिधार जाओगे.’
अक्षय ने लड़कियों को मार्शल आर्ट सीखने की सलाह दी और कहा,’ लड़कियां अपने आप को किसी भी तरह से लड़को से कम न समझना. आप अपनी सुरक्षा के लिए पूरी तरह से काबिल बन सकती हैं. मार्शल आर्ट में ऐसी छोटी और आसान टेक्निक है लड़कों को संभालने के लिए. किसी के बाप में दम नहीं कि आपकी मर्जी के बिना आपको हाथ भी लगा सके. आपको डरना नहीं है, आप किसी से कम नहीं है अलर्ट रहो, सेल्फ डिफेंस सीखो. अगली बार आपको कपड़ों पर कोई ज्ञान देने की कोशिश करे तो उससे कहना कि अपनी सलाह अपने पास रखिए, थैंक्यू. जय हिंद.’

Advertise with us