बिहार में ठंड की दस्तक, तीन-चार दिनों में और गिरेगा तापमान

पटना : पूर्वा हवा के कारण राजधानी में रात का न्यूनतम तापमान लगातार कम हो रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 18 डिग्री न्यूनतम तापमान होने पर ठंड की दस्तक हो शुरू हो जाती है. जबकि, 10 डिग्री न्यूनतम तापमान पहुंचने पर कोल्ड वेव चलने लगता है. इधर, न्यूनतम तापमान गिरने के बाद भी दिन में गरमी लग रही है. धूप भी अच्छी खिल रही है. जब पछुआ हवा चलने लगेगी, तो अचानक से ठंड और ज्यादा लगेगी. मौसम विभाग का अनुमान है कि जल्द ही प्रदेश के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. स्कूली बच्चों की परेशानी बढ़ गयी है. कई स्कूलों की गाड़ियां सुबह छठ बजे बस स्टॉप पर पहुंच जाती हैं. बच्चों को सुबह पांच बजे जागना पड़ता है. एेसे में उन्हें ठंड को लेकर परेशानी होने लगी है.

मौसम विभाग के निदेशक एस दास गुप्ता की माने तो बिहार के मौसम में बदलाव जारी है. न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री तक पहुंच गया है. अगले तीन-चार दिनों में हवा में बदलाव होने की संभावना है. पछुआ हवा चलने के बाद तेजी से न्यूनतम तापमान में गिरावट आयेगी. इससे लोगों को ज्यादा ठंड महसूस होगी.

Advertise with us