बिहार के मोकामा में जमीन अधिग्रहण के विरोध में उतरे किसान

मोकामा : केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय की ओर से किसानों की बगैर सहमति लिए और आबादीवाले हिस्से से जमीन अधिग्रहण के विरोध में मोकामा के मरांची में किसानों ने रविवार को जम कर हंगामा किया. मरांची के किसान जगदीशपुर हल्दिया गैस पाइपलाइन परियोजना के लिए जबरन जमीन अधिग्रहण का विरोध कर रहे हैं. किसानों ने मरांची उच्च विद्यालय के पास परियोजना के संवेदक द्वारा पाइप अनलोडिंग के काम को भी रोक दिया. इससे पहले किसानों ने मरांची उत्तरी मुखिया राम कुमार सिंह और किसान नेता अरविंद सिंह के नेतृत्व में बैठक की. किसानों ने एक सुर से परियोजना के नये अलाइनमेंट का विरोध किया.

किसानों की मानें, तो गलत तरीके से अलाइनमेंट को बदल कर आबादी और बस्तीवाले हिस्से और सिंचित भू-भाग से जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है. किसानों का आरोप है कि पूर्व में तय किये गये अलाइनमेंट के अनुसार गांव के बाहर से पाइपलाइन को ले जाना था, लेकिन अचानक बिना किसी कारण और किसानों की सहमति लिए बगैर पूर्व द्वारा निर्धारित अलाइनमेंट को बदल दिया गया. नये अलाइनमेंट के अनुसार अब आबादीवाले हिस्से और बसावटवाली जमीन का जबरिया अधिग्रहण किया जा रहा है. लोगों ने परियोजना का काम फिलहाल रोक दिया है. विरोध के कारण परियोजना स्थल पर ठेकेदारों द्वारा पाइप बिछाने का काम रोक दिया गया. किसानों ने कहा कि किसी सूरत पर मरांची की आबादी और बस्तीवाली जमीन से पाइप लाइन गुजरने नहीं दी जायेगी. किसानों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है.

Advertise with us