‘फरवरी के अंत तक पहले की तरह नॉर्मल हो जाएगी बैंकिग व्यवस्था’

मुंबई : नोटबंदी की घोषणा को अब दो माह पुरा होने वाले हैं, लेकिन इसके बाद भी कैश को लेकर पूरी तरह से स्थिति सामान्‍य नहीं हो पायी है. हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में अपने चुनावी रैली में कहा था कि 50 दिनों के बाद लोगों को कोई परेशानी नहीं होगी. इधर आज स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया की प्रमुख अरुंधति भट्टाचार्य ने लोगों को आस्‍वस्‍थ किया है कि अगले दो महीने में बैंकिंग व्‍यवस्‍था पहले की तरह नॉर्मल हो जाएंगे. भट्टाचार्य ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर कहा कि कैश को लेकर देशभर में हो रही परेशानी को जल्‍द दूर कर लिया जाएगा. फरवरी के अंत तक बैंकिंग व्‍यवस्‍था पहले की तरह सामान्‍य हो जाएगी.उन्‍होंने कहा, जमा राशि का क्या होगा यह तो मार्च के बाद ही पता चलेगा, जब तक कि निकासी पर लगी रोक नहीं हट जाती. हालांकि उम्मीदद है कि 40 फीसदी रकम बैंकों में ही जमा रहेगी. गौरतलब हो कि 8 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अचानक देश के नाम अपने संबोधन में 500 और 1000 के पुराने नोट के चलन पर पूरी तरह से रोक की घोषणा की थी. हालांकि उन्‍होंने नोट को बदलवाने और उसे बैंकों में जमा कराने के लिए 31 दिसंबर तक का समय दिया था जो की अब खत्‍म हो गया है. नोटबंदी की घोषणा के बाद सरकार ने कैशलैस इंडिया की ओर देश को ले जाने की तैयारी शुरू कर दी है जिससे की कालाधन और भ्रष्‍टाचार पर रोक लग सके.

Advertise with us