पटना: PM मोदी की सुरक्षा में सेंध लगाने की फिराक में लगा फर्जी IPS गिरफ्तार

पटना : बिहार की राजधानी पटना में प्रकाश पर्व को लेकर पीएम मोदी का आगमन हुआ है. इस दौरान पीएम की सुरक्षा में सेंध लगाने की फिराक में लगे एक फर्जी आइपीएस अधिकारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक यह आइपीएस अधिकारी पटना सचिवालय चौराहा के पास खड़ा था और काफी आत्मविश्वास के साथ पीएम की सुरक्षा में लगे जवानों को निर्देश दे रहा था.arrest-jail-e1483611750906 बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लगे पदाधिकारियों को भी समझ में नहीं आया कि यह एक फर्जी आइपीएस अधिकारी है. सबसे खास बात यह है कि यह शख्स प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लगे अधिकारियों को ही सिर्फ निर्देश दे रहा था.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस को शक होने पर उसे गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ बोलने से बच रही है. वहीं पुलिस अभी उसके बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दे पा रही है. गिरफ्तार शख्स से पूछताछ जारी है. ड्यूटी में लगे जब कुछ पदाधिकारियों को उसके निर्देश पर शक हुआ तब जाकर वरीय अधिकारियों को इसकी सूचना दी गयी.

Advertise with us