पटना: फरवरी के पहले हफ्ते में गांधी सेतु के नीचे चालू होगा पीपा पुल

पटना : महात्मा गांधी सेतु के डाउन स्ट्रीम (पश्चिम भाग) में फरवरी के पहले सप्ताह से पीपा पुल (एक लेन) चालू हो जायेगा. इसके लिए पीपा सेट तैयार हो गये हैं. अब उन्हें गंगा नदी में रख कर जोड़ने का काम किया जा रहा है. इसे चालू करने का समय जनवरी के अंत तक निर्धारित था. लेकिन, प्रकाश पर्व को लेकर काम में 20 दिन विलंब हुआ. प्रकाश वर्ष को लेकर गंगा में तैयार पीपा सेट को खोलना पड़ा.
अब उसे फिर से जोड़ने का काम फिर शुरू हुआ है. गौरतलब है कि गांधी सेतु के ऊपरी स्ट्रक्चर को बदलने के काम का शुभारंभ 15 जनवरी को होगा. ऐसे में गांधी सेतु के पूर्वी भाग का लेन बाधित होने की संभावना है. ऐसे में पीपा पुल के चालू होने से छोटे वाहनों को आने-जाने में राहत मिलेगी.

Advertise with us