पटना: छठ के लिए प्रशासन ने 20 घाटों को किया खतरनाक घोषित

पटना : छठ पर्व के दौरान पटना में गंगा के घाटों पर उमड़ने वाले लाखों की संख्या में ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने 20 घाटों को संवेदनशील और खतरनाक घोषित कर दिया है और यहां पर श्रद्धालुओं के छठ पर्व मनाने पर रोक लगा दी गई है. पिछले साल जहां पटना प्रशासन ने 32 घाटों को खतरनाक घोषित किया था, वहीं इस साल खतरनाक घाटों की संख्या में कमी आई. श्रद्धालु अब बाकी बचे 68 घाटों पर डूबते सूरज और उगते सूरज को अर्घ्य दे सकेंगे.

Advertise with us