नोटबंदी पर पप्पू यादव के बड़बोले बोल, जनता को भड़काने की कोशिश, कहा एटीएम से पैसे न निकले तो लगाओ आग

नवादा : बिहार के मधेपुरा से सांसद और जन अधिकार पार्टी के प्रमुख राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले को लेकर भड़काऊ बयान दिया है. नालंदा पहुंचे पप्पू यादव ने केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर एटीएम मशीन से पैसे नहीं निकलते और वो बेकार साबित हो रहे हैं तो उनमें आग लगा देना चाहिए.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सांसद पप्पू यादव ने केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले पर कहा कि पीएम मोदी के इस फैसले से आम जनता और किसान परेशान हैं. उन्होंने कहा कि किसानों को फसल उत्पादन का मूल्य नहीं मिल पा रहा है और न ही पैसे. सांसद ने कहा कि अगर बैंक और एटीएम से पैसे नहीं मिल रहे हैं तो लोग उसे आग के हवाले कर दें. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर एक सप्ताह के भीतर लोगों की समस्या दूर नहीं हुई तो मैं और मेरी पार्टी सदन को चलने नहीं देंगे और बिहार को भी बंद करेंगे.

Advertise with us