नोटबंदी पर दोनों सदनों में हंगामा,कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित

नयी दिल्ली : नोटबंदी के मुद्दे को लेकर समूचा विपक्ष सरकार के खिलाफ लामबंद नजर आ रहा है. संसद से लेकर सड़क तक विपक्ष के तेवर आक्रामक हैं. गुरुवार को शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन की शुरुआत भी हंगामेदार रही. बड़े नोटों को अमान्य करने के मोदी सरकार के निर्णय के मुद्दे पर आज लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष ने काफी हंगामा किया, जिसके कारण दोनों सदनों की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गयी.

आज विपक्ष नोटबंदी पर चर्चा चाहता था, हालांकि सरकार भी चर्चा के लिए तैयार थी, लेकिन कार्यस्थगन के खिलाफ थी. सरकार की ओर से कहा कि यह कदम कालाधन, भ्रष्टाचार और जाली नोट के खिलाफ उठाया गया है और वह नियम 193 के तहत चर्चा कराने को तैयार है हालांकि विपक्षी दल कार्यस्थगित करके चर्चा कराने की मांग पर अडे रहे. इस विषय पर अपनी मांग के समर्थन में कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, वाम दल, अन्नाद्रमुक के सदस्य अध्यक्ष के आसन के समीप आकर नारेबाजी करने लगे. हंगामा होते देख स्पीकर सुमित्रा महाजन ने सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी.

Advertise with us