दिल्ली: नोटबंदी पर राहुल का पासा पड़ा उलटा, मोदी-मोदी के नारे के बीच लौटे उलटे पांव

नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार शाम को दिल्ली की सरोजनी नगर मार्केट में पहुंचे. यहां उन्होंने नोटबंदी को लेकर रेहड़ी-पटरी वालों से मुलाकात की. उन्हे उम्मीद थी कि नोटबंदी से हो रही परेशानी को देखते हुए जनता उनके साथ सुर में सुर मिलाएगी लेकिन ये मुलाकात उनपर ही भारी पड़ा. राहुल गांधी के सामने लोगों ने जमकर मोदी-मोदी के नारे लगाए. बाजार में राहुल गांधी का जमकर विरोध हुआ और नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारों के बीच राहुल गांधी को उलटे पैर लौटना पड़ा
राहुल गांधी पहले भी इस तरह अचानक पहुंचकर रेहड़ी-पटरी वालों से मुलाकात कर चुके हैं. पिछले साल वे सुबह-सुबह पश्चिमी दिल्ली के रघुवीर नगर में पहुंच गए थे और फेरीवालों से मुलाकात की थी.

Advertise with us