झारखण्ड विधानसभा में विधायक हुए आउट ऑफ कंट्रोल: की हाथापाई, स्पीकर पर फेंकी कुर्सियां और पर्चे, तोड़ डाली माइक

रांची: सीएनटी और एसपीटी एक्ट में संशोधन को बुधवार को विधानसभा में जमकर बवाल हुआ। जेएमएम समेत विपक्ष के विधायकों ने सदन में कुर्सियां और माइक तोड़ डाली। वे रिपोर्टिंग टेबल पर चढ़ गए। स्पीकर के सामने संशोधन की प्रतियां फाड़ कर फेंक दी।स्पीकर पर कुर्सियां भी फेंकी,लेकिन कुर्सियां उन्हें लगी नहीं।

विपक्षी विधायकों ने सदन में कुर्सियां तोड़ने और फेंकने के बाद कहा कि वे सत्ता पक्ष से दो-दो हाथ करने को तैयार हैं,लेकिन संशोधन विधेयक पेश नहीं होने देंगे।

विपक्ष के इस कारनामे के दौरान स्पीकर दिनेश उरांव भी बाल-बाल बच गए। उनपर कुर्सी से हमला किया गया । बताया जा रहा है कि सदन में ऐसा आज पहली बार हुआ जब पूरे विपक्ष ने इस तरह एकजुट होकर संसदीय आचरण के खिलाफ ऐसा उत्पात मचाया है।

विधायकों में हाथापाई भी हुई है। सदन के अंदर इस तरह का माहौल देखकर स्पीकर ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी है। जेएमएम विधायक पौलुस सुरीन और कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने मार्शल से हाथापाई की।

इससे पहले भी काफी अधिक हो हंगामा होने के बाद स्पीकर दिनेश उरांव ने 12.45 बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया था।

Advertise with us