जयललिता की मौत पर उठे सवाल: मद्रास हाईकोर्ट के जज ने कहा- मुझे शक है

नयी दिल्ली : तमिलनाडु की दिवंगत मुख्‍यमंत्री जे जयललिता की मौत पर सवाल उठने लगे हैं. आज मामले को लेकर एक याचिका पर सुनवाई करते हुए मद्रास हाईकोर्ट के जज वैद्यलिंगम ने कहा कि मुझे व्यक्तिगत रुप से शक है. हाई कोर्ट के जज ने जयललिता की मौत पर संदेह जताते हुए कहा कि मीडिया ने जयललिता की मौत पर कई आशंकाएं जताई हैं, मुझे भी इस मामले में कई आशंकाएं हैं. जब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया तो कहा गया कि वह प्रॉपर डाइट पर हैं. अब उनकी मौत के बाद कम से कम सच सामने आना चाहिए.
आपको बताते चलें कि पार्टी से निष्‍कासित एआइएडीएमके नेता शशिकला पुष्पा ने जयललिता की मौत की सीबीआई जांच की मांग की है. शशिकला पुष्पा ने जयललिता की मौत की सीबीआई जांच की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर कर रखी है.गौर हो कि दक्षिण की अभिनेत्री गौतमी तड़ीमाला पीएम मोदी को खत लिखकर जयललिता के इलाज और मौत से जुड़े कुछ ‘अनसुलझे सवालों’ की तरह ध्‍यान आकर्षित करा चुकीं हैं.

Advertise with us