ग्रामीण बैंक में लॉकर बंद रुपये गायब !

समस्तीपुर : ताजपुर थाना के कोठिया गांव स्थित ग्रामीण बैंक की शाखा से 15 लाख रूपये गायब होने का मामला प्रकाश में आया है. मामले का खुलासा शनिवार को बैंक के खुलने के बाद हुआ. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और बैंक के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं और मामले की जांच की जा रही है. घटना के संबंध में बताया गया है कि बैंक के शाखा प्रबंधक दीनानाथ प्रसाद का शुक्रवार को तबादला होने के बाद बैंक के कैशियर रवि रंजन ने प्रबंधक का चार्ज संभाला था. शनिवार को जब वे बैंक के लॉकर खोले तो उसमें रखे 15 लाख 7 हजार 392 रुपये गायब मिले.
बताया जा रहा है कि चार्ज लेने के बाद शुक्रवार को रविरंजन ने ही लाकर बंद किया था और लॉकर की चाबी सिर्फ उनके ही पास थी. इधर पुलिस का बताना है कि मामला संदेहास्पद लगता है और इसमें बैंक के कर्मियों की संलिप्तता हो सकती है. वैसे बैंक के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. जल्द है मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा. बता दे की वर्ष 11 में चकफहाड़ बैंक से भी करीब 8 लाख की चोरी हुई थी जिस बाद में राशि को एक झोला से बरामद दिखा मामले को रफा-दफा किया गया था. उस वक्त भी उस बैंक के कैशियर भी रवि रंजन ही थे और चोरी के एक दिन पहले ही प्रबंधक का चार्ज लिया था.

Advertise with us