कानपुर रेल हादसा : लालू-राबड़ी ने जताया शोक, तेजस्वी ने कहा सरकार पीड़ितों के साथ

पटना : उत्तर प्रदेश में कानपुर के पास रविवार की सुबह हुई इंदौर-पटना एक्सप्रेस की दुर्घटना पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने शोक प्रकट किया है. राजद सुप्रीमो ने अपने संदेश में हादसे में मरने वालों की आत्मा की शांति और घायलों व परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है. वहीं लालू प्रसाद की पत्नी व पूर्व सीएम राबड़ी देवी और उनके पुत्र एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी इस घटना पर शोक प्रकट किया है.
राजद सुप्रीमो ने कहा है कि घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिले, यह देखना होगा. साथ ही रेल प्रशासन को रेल परिचालन में और अधिक सतर्कता बरतनी होगी. वहीं, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा है कि राज्य सरकार दुख की इस घड़ी में लोगों के साथ हैं. उन्होंने कहा कि दुर्घटना में बिहार के कितने लोगों की मौत हुई है, इसकी जानकारी ली जा रही है. बचाव व राहत के लिए वे रेल प्रशासन के संपर्क मे हैं.

Advertise with us