ओम पुरी के निधन पर सदमे में बॉलीवुड

दिग्‍गज अभिनेता ओम पुरी हमारे बीच नहीं रहे. आज तड़के दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया. ओम पुरी 66 वर्ष के थे. फिल्ममेकर अशोक पंडित, जो ओम पुरी के घनिष्‍ठ मित्र हैं उन्‍होंने सबसे पहलेइस बात की जानकारी दी. ओम पुरी कल शाम एक शूटिंग कर लौटे थे.
ओम पुरी के निधन पर बॉलीवुड के साथ-साथ राजनेताओं ने उनके निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओम पुरी के निधन पर शोक जताया है और उनके थियेटर और फिल्मों को याद किया.

अनुपम खेर, करण जौहर, मधुर भंडारकर, अक्षय कुमार कमल हासन और महेश भट्ट जैसे कई बॉलीवुड सेलीब्रिटीज ने गहरा दुख प्रकट किया है. करण जौहर ने ट्विटर पर लिखा,’ दमदार अभिनेता …. दमदार फिल्मोग्राफी ….अपार प्रतिभा … सिनेमा ने वास्तव में एक प्रतिभाशाली कलाकार खो दिया…’

बोमन ईरानी ने लिखा,’ ओम पुरी को श्रद्धाजंलि. हमने अपने एक बेहतरीन कलाकार को खो दिया. एक प्रतिभा, एक आवाज, एक आत्मा, ओम पुरी आपकी बहुत याद आएगी.

Advertise with us