अब 90 प्रतिशत ATM हुए ठीक, निकाले जा सकते हैं नये करेंसी

मुंबई: देश के लगभग 90 प्रतिशत एटीएम को अब 500 व 2000 रुपये के नये नोट देने के हिसाब से सुधारा जा चुका है. इस तरह कुल दो लाख एटीएम में से 1.80 लाख एटीएम अब नए नोटों की डिलीवरी के लिए तैयार कर दिए गए हैं. एटीएम बनाने वाली प्रमुख कंपनी एनसीआर कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक नवरोज दस्तूर ने यह जानकारी दी.

उन्होंने कहा,‘ लगभग 90 प्रतिशत या 1.80 लाख एटीएम में उचित बदलाव कर दिया गया है ताकि वे 500 व 2000 रुपये के नये नोट दे सकें. उन्होंने कहा कि आरबीआई के अधीन गठित कार्यबल ने हालांकि सभी एटीएम में उचित बदलाव के लिए 30 नवंबर तक का समय दिया था. ‘ नोटबंदी की घोषणा के बाद 14 नवंबर को रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर एस एस मूंदडा की अध्यक्षता में यह कार्यबल गठित किया था ताकि एटीएम में बदलाव की प्रक्रिया पर निगरानी रखी जा सके.दस्तूर ने कहा कि बाकी एटीएम में अगले दस दिनों में उचित बदलाव कर दिया जाएगा ताकि वे नये नोट दे सकें.

Advertise with us